Nawada

Jun 07 2023, 17:51

नवादा: नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से होगा संपन्न - डीएम


नवादा:- *नगरपालिका आम निर्वाचन-2023 का मतदान कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने को लेकर श्री दीपक कुमार मिश्रा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

नवादा जिला के नगर परिषद नवादा एवं हिसुआ के पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद का आम निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराया जायेगा। दिनांक 09.06.2023 को 07ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक नगर परिषद नवादा, वार्ड संख्या-42 एवं नगर परिषद हिसुआ में मतदान का कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम को निष्पक्ष एवं पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है ।

आज श्री दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिलाधिकारी और श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी नवादा ने सुपर जोनल दंडाधिकारी ,जोनल दंडाधिकारी अधिकारी क्यू आर टी निष्पक्ष होकर मतदान कराने के लिए कई आवश्यक महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मतदान ईवीएम के माध्यम से कराया जाएगा मतदान का समय सुबह 7:00 से 5:00 अपराहन तक निर्धारित है। श्री अनुराग कौशल रिटर्निंग ऑफिसर हिसुआ ने कहा कि हिसुआ में 27 वार्ड हैं जिसमें 52 मतदान केंद्र बनाए गए हैं वार्ड संख्या 19 का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है 7 सेक्टर में बांटा गया है ईवीएम का कलेक्शन सेंटर किस कॉलेज में बनाया गया है किस कॉलेज में ही 11 जून 20 को सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर लगातार भ्रमण करते हुए स्वच्छ ,निष्पक्ष ,और पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएं सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। सेक्टर और क्लस्टर को ईवीएम ,केएलएस कॉलेज से ही दी जाएगी।

स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु प्रशासनिक व्यवस्था एवं जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नं0-06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डाॅ0 कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता, नवादा रहेंगे। प्रभारी पदाधिकारी के रूप में श्री राजीव कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में एवं हिसुआ नगर निकाय स्थित नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं उनके कार्यों को सौंपा गया है। नगर परिषद नवादा एवं नगर परिषद हिसुआ नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

आपात स्थिति से निपटने हेतु नियंत्रण कक्ष में अग्निषाम दस्ता, बज्र वाहन, अश्रु गैस दस्ता की व्यवस्था की गयी है। मतदान के दिन आपातकालीन स्थिति में घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष एवं सदर अस्पताल में एम्बुलेंस, चिकित्सक कम्पाउन्डर के साथ व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु नगर परिषद नवादा एवं हिसुआ में सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, थाना स्तर क्यूआरटी (नेमदारगंज थाना एवं हिसुआ थाना) में पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नगर परिषद नवादा एवं नगर परिषद हिसुआ के मतदान केन्द्रों में आवंटित वार्ड स्तर पर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नगर परिषद नवादा को 01 जोन एवं नगर परिषद हिसुआ को 02 जोन में निर्धारित किया गया है। नगर परिषद नवादा एवं नगर परिषद हिसुआ में आवंटित वार्ड स्तर पर सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नगर परिषद नवादा एवं नगर परिषद हिसुआ में सम्बद्ध वार्ड स्तर पर ईवीएम कलस्टर सेंटर पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नगर परिषद हिसुआ अन्तर्गत वाहन चेकिंग हेतु 05 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नगर परिषद हिसुआ अन्तर्गत बाॅर्डर सिलिंग हेतु 04 स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

नगर परिषद नवादा तथा हिसुआ में मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्धारित स्थल पर चेक प्वाईंट का गठन किया गया है, जिसपर पुलिस पदाधिकारी एवं सषस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 के अवसर पर दिनांक 09.06.2023 को मतदान के लिए विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में श्री उज्ज्वल कुमार अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी नवादा एवं श्री कल्याण आनन्द पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), नवादा रहेंगे।

आज प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि दिये गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। डीपीआरओ नवादा।

Please, Like & share

https://www.facebook.com/districtadministrationnawada

Nawada

Jun 07 2023, 17:49

नवादा: नवनियुक्त अमीनो का साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

नवादा: आज श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह अपर दंडाधिकारी नवादा के उपस्थिति में डीआरडीए सभाकक्ष में नवनियुक्त अमीनो का साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिले में कुल 34 में से 28 अमीन के द्वारा राजस्व कार्यालय नवादा में योगदान दिया है।

 आज नवनियुक्त अमीनो को जमीन की नापी ,सर्वे कार्य से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया ।इसके अलावे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा दिए गए दायित्वों को निर्माण करने के लिए टिप्स दिए गए। आज श्री प्रशांत अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मोहम्मद जफर हसन डीसीएलआर रजौली ने भी विशेष प्रशिक्षण कई आवश्यक बातों से अवगत कराएं ।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 सप्ताह तक चलेगा जिसमें अंचलाधिकारी,प्रशिक्षित अमीन एवं अधिकारियों के द्वारा दैनिक कार्य में आने वाली कठिनाइयों के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा ।

सभी अमीनो को सख्त निर्देश दिया गया कि निष्पक्ष ढंग से कार्य करते हुए निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा दिए गए और कर्तव्यों का पालन करने के लिए निर्देश दिया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नवादा डीपीआरओ

Nawada

Jun 07 2023, 16:40

ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क जामकर किया जमकर हंगामा

नवादा :- जिले के नारदीगंज प्रखंड के बन गंगा के समीप अवैध बालू लदा ट्रैक्टर के चपेट में आ जाने से 45 वर्षीय दोहरा ग्राम निवासी मुरारी पंडित पिता स्व जगदीश पंडित, को जख्मी अवस्था में ग्रामीणों की मदद से राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया।

आक्रोशित परिजनों के द्वारा शव को रोड पर रखकर आवागमन भी बाधित किया गया था, जिससे इस भीषण गर्मी में गाड़ी चालक,सवारी, आमजन,के साथ-साथ सभी को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मृतक के परिजनों ने आपदा के तहत बिहार सरकार से मुआवजा राशि की मांग की है।

सूचना पर पहुंचे नारदीगंज थाना के एसआई अंशु प्रभा और नारदीगंज बीडीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर हर संभव मदद करने की भरोसा दिया जिसके बाद सड़क जाम को हटाया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 06 2023, 20:40

नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का किया जायेगा आयोजन

नवादा:- श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-10.06.2023 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मदरसन आॅटोमोटिभ एल0टी0डी0 कम्पनी गुजरात के द्वारा आॅपरेटर के 80 पद के लिए योग्यता दसवीं/वारहवीं/आई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा होना चाहिए। दसवीं/वारहवीं के लिए वेतन 16332 (सी0टी0सी0) निर्धारित है। आई0टी0आई0 के लिए वेतन 16889 (सी0टी0सी0) निर्धारित है। डिप्लोमा के लिए वेतन 17000 वेतन (सी0टी0सी0) निर्धारित है। उम्र सभी पदो कि लिए 20 से 40 साल होना जरूरी है। जाॅब लोकेसन गुजरात है।

           

   इच्छुक आवेदक/आवेदिकाऐं अपने षैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।

 रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। 

नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा। डीपीआरओ नवादा।

Nawada

Jun 06 2023, 20:38

आज द्वितीय अपील के तहत 07 परिवादी उपस्थित हुए 03 मामलों का किया गया आॅन स्पाॅट निवारण


नवादा:- श्री दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की।

 आज द्वितीय अपील के तहत 07 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 03 मामलों का आॅन स्पाॅट निवारण कर दिया गया। 

    

प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद अशोक कुमार साकिन-लाल विगहा, थाना अंचल-काषीचक के द्वारा भूमि मापी नहीं करने के संबंध में आॅनलाईन आवेदन दिया गया था।

 आज द्वितीय अपील की सुनवाई की गयी जिसमें संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाॅचोपरान्त सुनवाई की कार्रवाई की गई एवं उक्त मामले का निष्पादन कर दिया गया। 

परिवादी नारायण रजक, कुर्मी टोला, हिसुआ द्वारा प्रखंड कार्यालय, हिसुआ के हड़ताल अवधि एवं एसीपी का बकाया वेतनादि भुगतान के संबंध में आॅनलाईन आवेदन दिया गया था, जिसे संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाॅच कर मामले का निष्पादन कर दिया गया।

 परिवादी नवल किषोर, ग्राम-मुरकट्टा, प्रखंड-हिसुआ द्वारा पारित आदेष से असंतुष्ट होकर दिनांक 03.05.2023 को आॅनलाईन आवेदन दायर किया गया था जिसे संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाॅचोपरान्त मामले का निष्पादन कर दिया गया।

   

 बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों और पंचायतों से संबंधित विवादध्समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदरध्रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है। 

विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क कहीं भी अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब आॅनलाईन भी शिकायत/अपील की जा सकती है। 

     

 आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निश्चित समाधान पाएं। 

Nawada

Jun 06 2023, 20:32

24 घंटे के अंदर 25 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

 

श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 05 जून 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा रंगदारी में 01, हत्या के प्रयास में 01, शराब कांड में 05 एवं अन्य गिरफ्तारी 18 कुल 25 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 02 लीटर एवं अंग्रेजी शराब 14.625 लीटर किया गया है। वारंट का निष्पादन 16, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 660 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 10 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 03 एवं हाईवा 01 किया गया।

महत्वपूर्ण गिरफ्तारीः-

रंगदारी शीर्ष में गिरफ्तारी:- वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-273/23, दिनांक-05.06.23, धारा-384/386/387/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त अभिषेक कुमार उर्फ दिपु यादव, पिता-किषोरी प्रसाद यादव, सा0-पण्डाविगहा, थाना-टेहटा ओ0पी0, जिला-जहानाबाद, को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बरामदगीः-

01. हिसुआ थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर विष्वषांति बस स्टैण्ड हिसुआ से दिपक कुमार, पिता-राजकुमार यादव, सा0-बुधौली, थाना-पकरीबराबाॅ, जिला-नवादा को 10.5 ली0 अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-283/23, दिनांक-05.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

02. अकबरपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर केन्दुआ मोड़ के पास से रविन्द्र कुमार उर्फ वम यादव, पिता-ब्रहमदेव प्रसाद, सा0-अन्धरवारी, थाना-रजौली, जिला-नवादा को 4.125 ली0 अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

 इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-274/23, दिनांक-05.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

03. मुफसिल थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बरमा से 02 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-155/23, दिनांक-05.06.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

04. परनाडाबर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध मे परनाडाबर थाना कांड संख्या-145/23, दिनांक-05.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

05. नरहट थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध मे नरहट थाना कांड संख्या-251/23, दिनांक-05.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

06. वारिसलीगंज थाना द्वारा प्रमोद कुमार, पिता-नरेष यादव, सा0-बलिया, थाना-गोविन्दपुर, जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक हाईवा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-274/23, दिनांक-05.06.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

07. पकरीबराबाॅ थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध मे पकरीबराबाॅ थाना कांड संख्या-241/23, दिनांक-05.06.23, धारा-279/379/411/429/304/332/333/353 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

08. पकरीबराबाॅ(धमौल) थाना कांड संख्या-202/23, दिनांक-12.05.23, धारा-392 भा0द0वि0 में लूट किये गये स्थान बड़रिया मोड़ से पलसा गाॅव जाने वाले रास्ता में कच्ची सड़क आहर के पास से ही यह मोटसाईकिल लावारिस हालत में वरामद किया गया।

    

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। फरार अपराधियों पर शामत आ गई है ,प्रतिदिन 25 से 30 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खाना पढ़ रहा है. 

Nawada

Jun 06 2023, 16:11

नारदीगंज में ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल के सीधी भिड़ंत में 3 लोग बुरी तरह घायल नारदीगंज में भर्ती।

 नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के मियां बीघा गांव के समीप फोर लाइन के डिवाइडर से टकराकर बड़ा सड़क दुर्घटना हुआ है जिसमें 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में यह हादसा हुआ है।

बता दे कि घायलों में वेणी सिंह, पिता स्व मुनि सिंह, घर पचेया, संजय सिंह पिता स्व मुनि सिंह, रौनक कुमार पिता संजय सिंह तीनों को चिंताजनक हाल में नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 82 मियां बीघा गांव के गेट के आगे फोरलेन डिवाइडर के समीप हुई है।

Nawada

Jun 06 2023, 15:32

अंग्रेजी शराब के साथ एक धराया, भेजा गया जेल


नवादा : गुप्त सूचना के आधार पर नरहट थाना क्षेत्र के छोटा शेखपुरा हीरो होंडा शो रूम के समीप बीते देर शाम एक व्यक्ति को एक बोतल अंग्रेजी (375 एमएल) शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति गोपाल कुमार सिंह पिता सुनील सिंह पटना जिले के मोकामा थाना अंतर्गत मोरदीयरा गांव का रहने वाला है। इधर रिस्तेदार के पास आया हुआ था। शराब भी पी रखा था। 

गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध कानून के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 06 2023, 15:28

नवादा के हाजीपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 में पेयजल के लिए मचा हाहाकार


नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखण्ड के हाजीपुर पंचायत अंर्तर्गत मिल्की वार्ड नम्बर एक में भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है।

पंचायत के सरपंच ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर पेयजल की गम्भीर समस्या से अवगत कराते हुए पानी की किल्लत दूर करने का अनुरोध किया है। 

बता दे कि दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचना तो दूर एक चापाकल भी बेहतर स्थिति में नही है।

उन्होंने कहा कि नल जल योजना पूरी तरह से फेल है।भीषण गर्मी में पानी के लिए ग्रामीणों एवं पशुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पंचायत के सरपंच के माध्यम से हजारों जनता ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला पदाधिकारी को सौंपा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 06 2023, 15:28

मील में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखण्ड अंर्तर्गत बाघी बरडीहा गावँ स्थित दीपक मिल में रात्रि में अचानक लगी भीषण आग से लाखों रुपये की सामग्री जल कर राख हो गयी। 

नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर इंडियन बैंक के सामने स्थित दिपक मिल में रात्रि के लगभग 02 बजे भीषण आग लग गई जिससे लाखों रुपये के सम्पत्ति जलकर राख हो गई ,आग लगने की सूचना सुबह 05 बजे पड़ोसी दुकानदार भोला साव ने दिया। 

पीड़ित मील मालिक ने बताया कि पड़ोसी दुकानदार जब अपना दुकान खोलने के लिए पहुँचे तो देखे की बगल वाले दीपक मिल में भयानक आग लगी हुई है।इसकी सूचना मील मालिक सहित आस पास के ग्रामीणों को दिया। आनन-फानन में सभी ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

ग्रामीणों ने बताया कि मील के बगल में चौकीदार की ड्यूटी लगा होता है अगर चौकीदार मुस्तैद रहता तो आग लगने की घटना पर तुरंत काबू पाया जा सकता था। चौकीदार इतना गहरा नींद में सो रहा था कि दुकान में कब आग लगी पता भी नही चला। 

स्थानीय लोगो का कहना है कि दुकान में आग अज्ञात लोगों के द्वारा लगाई गई है । मील मालिक के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता की मांग के लिए आवेदन दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट